टिकैत बोले: आपदा में हर संभव करेंगे लोगों की मदद

गाजियाबाद। उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद मची तबाही पर किसान नेता राकेश टिकैत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हर संभव मदद करने का वादा किया है। हरियाणा के चरखी दादरी में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम प्रशासन के साथ मिलकर लोगों की हर संभव मदद करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा, ”उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटा है। रिपोर्ट के मुताबिक वहां 50-60 लोग मारे जा चुके हैं। पानी बहुत तबाही मचाते हुए आ रहा है, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में सब जगह अलर्ट कर दिया गया है।” मालूम हो कि राकेश टिकैत पिछले 70 दिनों से ज्यादा समय से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। उनके साथ हजारों की संख्या में किसान भी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसानों की मांग कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाए जाने की है।