वॉट्सऐप : आ रहा खास फीचर

नई दिल्ली। वॉट्सऐप यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। वॉट्सऐप यूजर्स जल्द ही किसी कॉन्टैक्ट को विडियो भेजने से पहले, उस विडियो को म्यूट कर सकेंगे। यानी, वॉट्सऐप यूजर्स भेजे जाने वाले विडियो की आवाज अपनी तरफ से बंद कर सकेंगे। लंबे समय से वॉट्सऐप के इस धांसू फीचर का इंतजार किया जा रहा था। यह नया फीचर बहुत काम का है और विडियो शेयर करते वक्त उपयोगी होगा।
वॉट्सऐप ने शुरू किया नए फीचर का रिलीज
वॉट्सऐप के आने वाले फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट के मुताबिक, वॉट्सऐप ने नया (म्यूट विडियो) फीचर रिलीज करना शुरू कर दिया है। फिलहाल, वॉट्सऐप का यह नया फीचर सभी ्रठ्ठस्रह्म्शद्बस्र बीटा टेस्टर्स के लिए रिलीज किया गया है। ऐंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए यह नया फीचर अगले कुछ घंटों में आ जाएगा। इस नए फीचर के लिए यूजर्स को लेटेस्ट वॉट्सऐप अपडेट करना होगा, जो कि 2.21.3.13 अपडेट है। वॉट्सऐप अपने इस फीचर को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर सकता है। हालांकि, अभी वॉट्सऐप की तरफ से इस फीचर को लेकर कुछ भी ऑफिशियल डीटेल्स सामने नहीं आए हैं।