योगी सरकार आपदा में मृतकों के परिजनों को देगी 2 लाख

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखण्ड में हुई आपदा में यूपी के लापता व्यक्तियों की खोज-बचाव के लिए प्रभावी अभियान चलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है आपदा की इस घड़ी में सरकार उत्तर प्रदेश के नागरिकों सहित सभी प्रभावितों को हर सम्भव मदद उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। इस हादसे के प्रत्येक मृतक प्रदेशवासी के आश्रितों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा से उत्तराखण्ड सरकार से समन्वय कर प्रदेश के प्रभावित-लापता व्यक्तियों की खोज-बचाव की कार्यवाही अभियान की निगरानी करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का दौरा करने के बाद शाम को उत्तराखण्ड आपदा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से फोन पर बात कर हर सम्भव सहायता का भरोसा दिलाया है। मुख्यमंत्री ने इस आपदा से प्रभावित हुए प्रदेश के परिवारों की सहायता के लिए राहत आयुक्त कार्यालय में एक कण्ट्रोल रूम स्थापित करने और उत्तराखण्ड राज्य सरकार से समन्वय के लिए प्रदेश के दो अधिकारियों को देहरादून भेजने के निर्देश दिए। जिन जिलों के निवासी इस आपदा में लापता हैं, उन जिलों में कण्ट्रोल रूम बनाया जाए। इसके अलावा प्रत्येक जिले में हेल्पलाइन नम्बर जारी किया जाए।