जल प्रलय में यूपी के 49 लोग लापता

तपोवन। उत्तराखंड में चमोली जिले के तपोवन में जल प्रलय के बाद से उत्तर प्रदेश के कम से कम 49 लोग लापता हैं। यह आंकड़ा बढ़ सकता है। इनमें खीरी जिले के 34, शाहजहांपुर, मिर्जापुर, चंदौली का एक-एक,सहारनपुर के आठ, और गोरखपुर के चार लोग शामिल हैं। खीरी के दो लोगों की मौत की आशंका है लेकिन आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। राहत की बात यह रही कि मेरठ, बिजनौर और अमरोहा के लापता दस लोगों की लोकेशन सोमवार को मिल गई। इनमें से दो को एयर लिफ्ट भी करा लिया गया। टीम के अन्य सदस्यों को मंगलवार को एयरलिफ्ट किया जाएगा। खीरी जिले से उत्तराखंड में पावर प्लांट में काम करने गए लोगों के परिजन उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सबके फोन बंद आ रहे हैं। सिंगाही कोतवाली क्षेत्र के इच्छानगर गांव के 15 लोगों का परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा है। भैरमपुर गांव के आठ, तिकुनिया के चार लोगों का भी परिवार से 30 घंटे बाद भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है।