परमाणु हथियारो में और आधुनिक बना रहा किम जोंग उन

संयुक्त राष्ट्र। दुनियाभर के देशों की नजरें तकरीबन हर समय नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन पर लगी रहती हैं, ताकि वह कुछ ऐसी हरकत न कर दे, जिसका असर पूरे विश्व पर पड़े। उसके तानाशाही रवैये की ही वजह से नॉर्थ कोरिया पर विभिन्न तरीके के प्रतिबंध भी लगाए जा चुके हैं, लेकिन किम जोंग उन सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के एक्सपट्र्स ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया बैन को दरकिनार कर अपने परमाणु हथियारों और बैलिस्टिक मिसाइलों को आधुनिक बनाने में लगा हुआ है। इसके साथ ही, वह दूसरे देशों से इन कार्यक्रमों में इस्तेमाल होने वाली तकनीक को ले रहा है। नॉर्थ कोरिया पर लगाए गए संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों पर निगरानी रखने वाले एक्सपट्र्स के एक दल ने सोमवार को सिक्योरिटी काउंसिल में भेजी गई एक रिपोर्ट में बताया है कि किम जोंग उन की सरकार ने ऐसी सामग्री का निर्माण भी कर लिया है जिससे परमाणु हथियार बनाया जा सकता है।