कोरोना वैक्सीन पाकर गदगद हुए अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समिट-लेवल की बातचीत की। इस दौरान गनी ने कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने के लिए भारत का आभार जताया। साथ ही पीएम मोदी ने अफगानिस्तान में बढ़ रही हिंसा पर चिंता व्यक्त की। बातचीत करते हुए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा, ”इस महत्वपूर्ण समय में वैक्सीन की 5,00,000 खुराकें हमें देने का आपने फैसला किया। इससे बड़ा तोहफा कोई और नहीं हो सकता है।” पीएम मोदी ने कहा कि भारत और अफगानिस्तान, दोनों इस क्षेत्र को आतंकवाद से मुक्त देखना चाहते हैं। हम अफगानिस्तान में बढ़ती हिंसा से चिंतित हैं और युद्ध विराम का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई बाहरी ताकत अफगानिस्तान के विकास और भारत के साथ दोस्ती को रोक नहीं सकती है। उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण एशिया की समृद्धि, कनेक्टिविटी और स्थिरता के लिए एक संप्रभु और एकजुट अफगानिस्तान आवश्यक है। शांति अफगान के लोगों की इच्छा है, लेकिन यह शांति शांति होनी चाहिए जो हिंसा को समाप्त कर दे।