अलीगढ़। राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि हम सब आंदोलनजीवी हैं। किसान आंदोलन में एक तरफ किसान शहीद हो रहे हैं तो पीएम संसद में ठहाके लगा रहे हैं। रालोद के उपाध्यक्ष मंगलवार को अलीगढ़ के कस्बा गोंडा के गांव मुरबार में किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पगड़ी आपके पास है, पंचायत के पंच सामने बैठे हैं। अब फैसला आपको करना है। प्रधानमंत्री हों या कृषि मंत्री, संसद में बैठकर देश को गुमराह कर रहे हैं।गौरतलब है कि सोमवार को संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए आंदोलनजीवी का उल्लेख करते हुए राजनीतिक दलों पर तंज कसा था।