गाजियाबाद। जनपद के एक पुराने एवं प्रतिष्ठित व्यापारी परिवार से आने वाले धनेश मित्तल ने अपने व्यापार जीवन में अनेकों उतार-चढ़ाव देखे हैं । स्वयं को पूर्णत: अपने काम के प्रति समर्पित रखने वाले धनेश मित्तल एक व्यवहार कुशल, अनुशासित एवं धैर्यवान व्यापारी के रूप में जाने जाते हैं । उनका मानना है कि किसी व्यापारी की सबसे बड़ी पूंजी व्यापार में लगाया गया उसका धन अथवा उसका प्रोडक्ट नहीं बल्कि बाजार एवं ग्राहकों के प्रति उसका व्यवहार तथा उसका धैर्य है। प्रत्येक व्यापार में उतार चढ़ाव तो आते ही रहते हैं परंतु अच्छे समय में अभिमान ना करना तथा विषम परिस्थितियों में धैर्य नहीं खोना व्यापारी की सबसे बड़ी पूंजी है जो उसे अंतत: एक सफल व्यापारी बनाती है । भाग्यलक्ष्मी सर्वदा प्रत्येक व्यापारी के साथ विराजमान नहीं होती परंतु सफल व्यापारी वह है जो अपने प्रोडक्ट की अच्छी गुणवत्ता के साथ-साथ अपने सहज मानवीय गुणों को किसी भी परिस्थिति में ना छोड़े। श्री मित्तल अपनी वचनबद्धता एवं व्यापारिक सूझबूझ के कारण स्थानीय व्यापार मंडलों में अत्यंत लोकप्रिय है और उनका योगदान भी सभी व्यापार मंडलों में प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से बना रहता है । दिनेश मित्तल इस बात को मानते हैं कि गाजियाबाद जैसे उत्तर प्रदेश के एक प्रमुख जनपद में कुशलतापूर्वक व्यापार करना वर्तमान परिस्थितियों में वास्तव में काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। श्री मित्तल गाजियाबाद के एक प्रतिष्ठित व्यापारियों में गिने जाते हैं जो ब्रांडेड टोबैको प्रोडक्ट्स का व्यापार करते हैं । अपने व्यस्त कारोबारी जीवन से समय निकालकर धनेश मित्तल अपने मित्रों शुभचिंतकों तथा सामाजिक कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं ।