लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज छठी से लेकर आठवीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल खुल रहे हैं। देशव्यापी लॉकडाउन में स्कूलों के बंद होने के बाद अब लगभग 10 महीने बाद स्कूल खुलने जा रहे हैं। बता दें कि सरकारी और प्राइवेट सभी तरह के स्कूल आज से कोरोना वायरस सुरक्षा उपायों के साथ खुलेंगे। पहली से लेकर पांचवीं क्लास तक के बच्चों के लिए स्कूल 1 मार्च से खुलने हैं। इससे पहले नौवीं से लेकर बाहरवीं तक के बच्चों के लिए स्कूल 19 अक्टूबर से खुल चुके हैं। सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि वो कोरोना वायरस गाइडलाइन्स का खास तौर पर ध्यान रखें। सभी स्कूलों के अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे छात्रों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) का पालन करें।