जब तेरहवीं कार्यक्रम में बार बालाओं का हुआ डांस

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के नरौली मुहल्ले में एक व्यक्ति के घर आयोजित तेरहवीं कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए। मामला सुर्खियों में तब आया जब इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वारयल होने लगा। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने जांच का आदेश दिया है।
इधर लोगों में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि शादी ब्याह के शुभ अवसरों पर तो बार बालाओं के ठुमके लगाते हुए देखे गए हैं, लेकिन तेरहवीं कार्यक्रम में इस प्रकार से बार बालाओं के डांस का आयोजन पहली बार देखने और सुनने को मिल रहा। वायरल हो रहे वीडियो में जिस स्टेज पर बार बालाएं डांस कर रही थी। उस स्टेज पर धीरे-धीरे बार बालाओं के साथ-साथ अन्य लोग भी नाचने लगे। बुधवार को मामला संज्ञान में आने पर एसपी सुधीर सिंह ने मामले की जांच का आदेश दिया है। इस संबंध में पूछने पर सिधारी थाने के कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक अरविंद पांडेय ने बताया कि तीन दिन पुराना यह मामला है। इस मामले में आयोजकों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया। साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम दोबारा न करने की चेतावनी दी गई है।