लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज सभी सीमाएं पार कर चुका है। भाजपा सरकार की कुनीतियों से समाज का हर वर्ग अपने को प्रताडि़त महसूस कर रहा है। अपराधी बेखौफ हैं। कानून-व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद और चौपट है। अखिलेश ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा है कि भाजपा सरकार में लगातार शराब माफिया जहर मिलाकर लोगों की जान ले रहे हैं। कानपुर कांड के बाद कासगंज में शराब माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर एक सिपाही की हत्या कर दी। यूपी में अपराधी अपना समानांतर राज चला रहे हैं। अपराध के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों से संबंधित अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सच तो यह है कि यूपी में भाजपा की ठोको नीति चल रही है। ठोको नीति के चलते पुलिस बेकसूर जनता को ठोक रही है।