गाजियाबाद। बीजेपी के पूर्व पार्षद द्वारा एक पत्र लिखकर संपत्ति कर बढ़ाने की नगर निगम द्वारा की गई हाउस टैक्स बढ़ाने की कार्यवाही पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया गया है। पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को यह अवगत करवाया गया है कि चुनाव वर्ष में हाउस टैक्स का बनाया जाना साजिश के तहत किया गया कार्य है । अत: सरकार से यह अनुरोध किया गया है कि इसकी जांच कराई जाए तथा नगर निगम के संबंधित अधिकारियों द्वारा षड्यंत्र के तहत की गई इस कार्रवाई से लोगों को निजात दिलाया जाए । पूर्व पार्षद द्वारा पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि गाजियाबाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा यह कहा जा रहा है कि शासन के आदेश अनुसार हाउस टैक्स बढ़ाया जा रहा है जबकि वास्तविक स्थिति यह है कि कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन की वजह से जनपद के निवासी आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं । एक तरफ जहां केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा लोगों के लिए आर्थिक पैकेज दिए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ नगर निगम द्वारा बेतहाशा गृह कार्य एवं संपत्ति कर का बढ़ाया जाना वास्तव में एक अनुचित एवं अन्याय पूर्ण कदम है। इस संदर्भ में श्री आर्य द्वारा नगर आयुक्त को लिखित में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।