बिजनौर। बिजनौर के चांदपुर के किसान पंचायत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान आंदोलन में शहीद हुए लोगों के लिए मौन रखने के बाद कहा कि किसानों का अपमान कर रही है सरकार। जो गन्ने का दाम नहीं दे सके वे किसानों के जान की कीमत नहीं समझ सकते हैं। जितने में प्रधानमंत्री ने दो जहाज खरीदे उतने में किसानों के बकाया गन्ने का भुगतान हो जाता। उन्होंने कहा कि मेरा भाई, मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़े हैं। किसान पंचायत में भारी भीड़ बदलाव का संकेत भी दे रही थी।