औरैया में सडक़ हादसा: 4 की मौत February 16, 2021February 16, 2021 जनसंदेश न्यूज नेटवर्क औरैया। औरैया के एनएच 2 पर एक भयानक सडक़ हादसा हुआ है जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार एनएच 2 पर करमपुर के पास पलट गयी जिसमें आगरा निवासी चार लोग सवार थे। पलटी कार का नम्बर है यूपी 80 ईए 9690 है।