ओम सन पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया संस्थापक पूज्य अम्मा जी का जन्मदिन

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। बसंत पंचमी के पावन पर्व पर ओम सन पब्लिक स्कूल का ‘स्थापना दिवस’ सद्बुद्धि-सदज्ञान स्वरूप बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ ‘कोरोना भगाया,बसंत आया’ के रूप मे विधिवत हवन-पूजन कर मनाया गया। छात्र-छात्राओं की अत्यधिक उपस्थिती ने साबित किया कि कोरोना का कोई डर नहीं है। सभी बच्चों और स्कूल स्टाफ ने प्रधानाचार्या शालिनी अग्रवाल व अकादमी निदेशक अनुराग गुप्ता के साथ मिलकर स्कूल संस्थापिका परमपूज्या अम्मा जी के 105 वे वर्ष की शुभकामनाएँ पुष्प गुच्छ देकर प्रस्तुत की। इस शुभ अवसर पर अम्मा जी के मार्गदर्शन मे स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से प्रबन्धक अशोक गुप्ता ने स्कूल का नया सत्र 2021-22 की सभी कक्षाओं मे प्रवेश की घोषणा की और बताया कि सत्र मे अभिभावकों और बच्चों को राहत स्वरूप 30 मार्च 2021 तक प्रवेश पर प्रवेश शुल्क नि: शुल्क रहेगा तथा जो अभिभावक पूरे वर्ष की फीस 10 अप्रैल 2021 तक जमा कर सकेंगे उनके लिए दो माह की फीस की छूट रहेगी। काफी वर्षों से स्कूल यूनिफॉर्म नहीं बदली गयी थी जो इस वर्ष बदली जानी थी, इस निर्णय को टाल दिया गया है और इस वर्ष भी फीस मे कोई व्रद्धि नहीं की जा रही है। नर्सरी कक्षा मे प्रवेश के लिए 30 बच्चों के एक सेक्शन की ही प्रवेश छूट दी गयी है। आज के एक और शुभ दिन विद्या की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती का पूजन रखा और मीनु सेठ के निर्देशन में सरस्वती वंदना बच्चों ने नृत्य व गान के साथ प्रस्तुत कर बसंत पंचमी भी मनाई। इस अवसर पर कक्षा-3, 4 व 5 के बच्चों ने बसंत पंचमी पर कविता पाठ किया। इसमे नमरा,अंशिका सिंह और कार्तिकेय ने अच्छा प्रदर्शन किया।कक्षा 11 की छात्राओं ने भी इस अवसर पर अपने स्कूल के प्रति मन के भाव कविता के रूप मे प्रस्तुत किए। इसमे आरज़ू, विदुषी और तुहिना का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। सभी बच्चों व अध्यापकों-अध्यापिकाओं व अभिभावकों ने अम्मा जी के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाध्यापिका शालिनी अग्रवाल के साथ समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे।