डेस्क। पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए हैं। कंपनियों की अधिसूचना के मुताबिक पेट्रोल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल की कीमत में 26 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में दाम नए-नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत बुधवार को 89.54 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में पट्रोल की कीम 96 रुपये हो गई है। राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल का रेट 100 रुपये के पार पहुंच गया है। यहा आज पेट्रोल का रेट 100.13 रुपये रहा।