दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। वार्ड संख्या-88 व वार्ड संख्या-39 में कुर्की करने व कुर्की के नोटिस दिए जाने का अभियान चलाया गया। वार्ड-39 में स्थित महामेधा मेडिकेयर सेंटर पर अंकन रुपए ₹256000 बकाया था जिसे जमा न करने के कारण आज उसे सील किया गया। इसी प्रकार भवन संख्या-359 गांधीनगर आवासीय भवन पर ₹75905 बकाया होने के कारण सील किया गया। अजीत सिंह दीवान सिंह भवन संख्या-420 गांधी नगर पर ₹80058 बकाया है। मौके पर भूमि स्वामियों द्वारा ₹53400 का चेक तत्काल प्राप्त कराया परंतु एक भाग आवासीय द्वारा चेक न दिए जाने के कारण सील कर दिया गया तथा इसी प्रकार राकेश कुमार,तस्लीम खान, देवी अग्रवाल, महेश चंद्र अग्रवाल, हरिकिशन मल्होत्रा, राजीव भार्गव को कल अर्थात दिनांक 18 फरवरी 2021 तक धनराशि जमा न करने पर कुर्की किए जाने के नोटिस प्राप्त कराए गए तथा दीवार पर भी चिपकाए गए। आज दिनांक 17 फरवरी को कुर्की अभियान के तहत नगद 264000 व साढ़े ₹350000 के चेक प्राप्त हुए हैं।