लखनऊ। यूपी विधानमंडल सत्र के पहले दिन गुरुवार को राज्यपाल का जैसे ही अभिभाषण शुरू हुआ तो सदन में मौजूद विपक्षियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सदन में हंगामा देखकर विधानसभा की कार्रवाई शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। गुरुवार से यूपी का बजट सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दोनों सदनों को संबोधित किया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में प्रधानमंत्री मोदी के कामों की तारीफ की तो सदन में मौजूद भाजपाइयों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया। उन्होंने राम मंदिर शिलान्यास के लिए न्यायपालिका और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साधु-संतों की उपस्थिति में अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया है। मैं प्रधानमंत्री और देश की न्यायपालिका की आभारी हूं।
यूपी सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि राज्यपाल का अभिभाषण सरकार की नीतियों का पन्ना होता है, लेकिन आज जिस प्रकार से विपक्ष ने गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाया है, वह निंदनीय है। नेता विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के रामगोविंद चौधरी ने पत्रकारों से कहा, राज्यपाल अपना भाषण नहीं पढऩा चाहती थीं, लेकिन मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने बहुत मनाया तब जाकर वह अपना अभिभाषण पढऩे को तैयार हुईं। चौधरी ने कहा, प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है, मंहगाई चरम पर है, महिलाओं पर अत्याचार बेलगाम हो गए हैं, सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है, प्रदेश में जंगलराज है, उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय भी कह चुके हैं कि उत्तर प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं है।