नई दिल्ली। नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर ने व्हाट्सएप के देसी वर्जन संदेश को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। बता दें कि अभी राज्य और केंद्र के अधिकारी इसको यूज करते हैं। लेकिन अब वे संदेश ऐप को यूज करेंगे। अगर आप प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर परेशान हैं तो अब आपकी चिंता खत्म हो जाएगी। सरकारी ऑफिर्स के साथ-साथ ऐप को भारत के अन्य नागरिक भी यूज कर सकेंगे।