डेस्क। टाइम’ मैग्जीन की ओर से जारी की गई दुनियाभर के 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में भीम आर्मी चीफ चंद्र शेखर आजाद और भारतीय मूल के पांच अन्य व्यक्ति भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। इनमें ट्विटर की वकील विजया गड्डे और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक भी शामिल हैं।
जारी की गई “2021 टाइम 100 नेक्स्ट” दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की “टाइम 100” की सीरीज का विस्तार है। इसमें 100 उभरते हुए नेताओं को शामिल किया गया है, जो भविष्य को आकार दे रहे हैं। “टाइम 100” के संपादकीय निदेशक डैन मैकसाई ने कहा कि इस लिस्ट में शामिल हर कोई इतिहास बनाने को तैयार है। असल में, कई पहले ही इतिहास बना चुके हैं।
भारतीय मूल की अन्य हस्तियों में ‘इंस्टाकार्ट’ की संस्थापक और सीआईओ अपूर्वा मेहता और गैर लाभकारी “गेट अस पीपीआई” की कार्यकारी निदेशक शिखा गुप्ता और गैर लाभकारी “अपसोल्व” के रोहन पवुलुरी शामिल हैं। भीम आर्मी के चीफ चंद्र शेखर आजाद भी इस लिस्ट में शामिल हैं।