डेस्क। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने लोगों से कहा है कि वे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को शादियों में बुवाला ना दें। 17 फरवरी को यूपी के मुजफ्फरनगर के सिसौली में एक महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि भाजपा नेताओं को आमंत्रित करने वालों को अगले दिन 100 भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को खिलाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए नरेश टिकैत ने कहा, “यदि आप चाहें, तो हम इसे एक आदेश के रूप में भी पारित कर सकते हैं। इसे एक आदेश या सलाह किसी भी रुप में लीजिए लेकिन किसी को भी भाजपा नेताओं को अपने घरों के कार्यक्रमों में निमंत्रण नहीं भेजना चाहिए। हमें इसके बारे में बताइए, अगले दिन उस व्यक्ति (जो एक निमंत्रण भेजता हैं) को 100 लोगों के लिए भोजन तैयार रखना होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि महापंचायत में दिए गए इस आदेश का उनके बहिष्कार के रुप में भी माना जा सकता है।