संवाददाता,लखनऊ। संगीत नाटक अकादमी में कल बंटे पुरस्कारों की सूची बैगर विभागीय मंत्री के संज्ञान में लाए जारी कर दी गई। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सचिव तरूण राज का विवादों से पुराना नाता रहा है। सूत्रों के अनुसार सचिव तरूण राज ने अकादमी में अपना समानान्तर साम्राज्य खड़ा कर रखा है। तमाम कलाकारों ने बताया कि पुरस्कार कमेटी में कौन-कौन से सदस्य हैं उन तक की सूचना विभागीय मंत्री नीलकंठ तिवारी को नहीं दी गई। इसके अलावा कल 18/02/21 को जिस पुरस्कार कमेटी की बैठक आहूत हुई और पुरस्कार बांटे गए उसमें पुरस्कृत लोगों की सूची तक विभागीय मंत्री के ध्यानार्थ नहीं भेजी गई। सूत्रों के अनुसार तरूण राज ने कई अखबारों में अपने नाम का उल्लेख करते हुए प्रेस ब्रीफिंग की कि तरूण राज ने बताया कि फलां-फलां व्यक्ति को पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। विभागीय मंत्री नीलकंठ तिवारी के मोबाइल पर जब 5 बजकर 12 मिनट पर फोन किया गया तो मंत्री का मोबाइल नहीं उठा। फिलहाल संगीत नाटक अकादमी को सचिव तरूण राज ने अपने हिसाब से चलाना जारी रखा है।