कोरोना ने फिर बढ़ायी टेंशन: बढ़ रहे हैं केस

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण की रफ्तार भले ही तेज है, पर इधर कोरोना केस भी एक महीने के टॉप लेवल पर जा चुका है। शुक्रवार को कोरोना के नए केस ने 14 हजार का आंकड़ा पार कर लिया, जो पिछले 27 दिनों में यह सबसे अधिक है। 23 जनवरी के बाद ऐसा पहली बार है जब कोरोना वायरस के नए केस 14 हजार पार हुए हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और पंजाब में कोविड-19 केसों की बढ़ोतरी ने भारत के ग्राफ को बढ़ा दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना वायरस के 14059 नए मामले सामने आए थे, जो पिछले 27 दिनों में सबसे अधिक था। इससे पहले 28 जनवरी को कोरोना के 18000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। वहीं, महाराष्ट्र में तीन महीने बाद पहली बार शुक्रवार को कोविड-19 के 6,000 से अधिक नए मामले आए, जिससे महामारी की स्थिति बिगडऩे का संकेत मिलता है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 6112 नए मामलों में अधिकतर अकोला, पुणे और मुंबई खंड से आए।