गाजियाबाद। प्रताप बिहार के डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध घरों तथा झुग्गियों पर शुक्रवार को नगर निगम का बुलडोजर चला। हाईटेंशन तारों के नीचे ग्रीन बेल्ट पर बस गई अवैध झुग्गियों तथा कॉलोनी को नगर निगम द्वारा सिलसिलेवार तरीके से तोड़ा गया। उधर निगम की ध्वस्तीकरण इकाई के पहुंचते ही इन अवैध कॉलोनियों तथा झुग्गियों के निवासियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत अपने घरों से सामान निकालना शुरू कर दिया। इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम द्वारा 50 घरों एवं 10 झुग्गियों को जमीनदोज कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार नगर निगम द्वारा इस अभियान के अंतर्गत प्रताप विहार ग्रीन बेल्ट पर बने अवैध निर्माणों को हटाकर लगभग 60 हजार वर्ग मीटर जमीन को कब्जा मुक्त करवा लिया गया। स्थानीय लोगों द्वारा विरोध करने की भरपूर कोशिश की गई परंतु मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल तलाक होने के कारण उनकी सारी कोशिशें बेकार चली गई। अपर नगर आयुक्त व संपत्ति अधिकारी आरएन पांडे के के नेतृत्व में इस ध्वस्स्तीकरण की कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया ।