13 सौ से अधिक छात्र ऑनलाइन करियर काउंसलिंग में जुटे

गाजियाबाद। आईएमएस यूनिवर्सिटी कोशिश कैंपस गाजियाबाद के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग में तेरह सौ से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया । 11वीं तथा 12वीं के बच्चों के लिए विशेष रूप से आयोजित किए गए करियर काउंसलिंग प्रोग्राम में कुछ विद्यालयों के 500 से ज्यादा छात्रों ने इसमें भागीदारी की । इसके अलावा ऑडिटोरियम के वेबीनार का हिस्सा बने लगभग 800 छात्र अलग-अलग स्कूलों से इस ऑनलाइन करियर काउंसलिंग कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर जानी-मानी मनोचिकित्सक हिप्नोथेरेपिस्ट तथा ऐलकेमिस्ट डॉ अरुणा ब्रूटा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन गतिशीलता का नाम है और जो गति हीन है वह मृतप्राय है । इसलिए हमारा प्रयास होना चाहिए कैमरा प्रत्येक दिन बीते हुए दिन की अपेक्षा बेहतर तथा लक्ष्यों से परिपूर्ण हो। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता के लिए समय प्रबंधन तथा अनुशासित रहना भी अनिवार्य है।