विहिप की गौ रक्षा विभाग की बैठक संपन्न

गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग मेरठ प्रांत की बैठक नवयुग मार्केट में संपन्न हुई । बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री खेमजी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह, केंद्रीय मंत्री वासुदेव पटेल, न्यास मंडल सदस्य अश्विनी मित्तल, प्रांतीय कार्यकारिणी अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष पवन त्यागी, प्रांतीय महामंत्री नितिन कुमार आदि ने बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं गौ माता तथा भारत माता के पूजन से किया । इस बैठक को आयोजकों द्वारा दो सत्रों में बांटा गया था। प्रथम सत्र की अध्यक्षता अश्वनी मित्तल एवं द्वितीय सत्र की अध्यक्षता डॉक्टर के पी सिंह द्वारा की गई । बैठक का संचालन प्रांतीय संगठन मंत्री नितिन कुमार द्वारा किया गया । डॉक्टर के पी सिंह द्वारा उद्घाटन सत्र पर गोवंश की अनिवार्यता एवं पंचगव्य द्वारा घरेलू चिकित्सा पद्धति में उपयोगिता के बारे में बताया गया। केंद्रीय मंत्री वसुदेव पटेल ने बताया कि गाय की पीठ पर स्थित उभरे हुए भाग पर सूरज की रोशनी पडने से सुषुम्ना नाड़ी के द्वारा गाय के दूध में स्वर्ण अंश आता है। यही कारण है कि गाय के दूध का रंग पीला होता है। यह सर्वविदित है कि गाय का दूध हमारे शरीर को हष्ट पुष्ट रखने के साथ-साथ अनेक बीमारियों के रोकथाम में रामबाण सिद्ध होता है। राष्ट्रीय संगठन मंत्री तथा मुख्य वक्ता खेमजी इस अवसर पर बताया कि गो दुग्ध के अलावा गोबर तथा गोमूत्र भी हमारे जीवन में कम महत्वपूर्ण नहीं है । उन्होंने अवगत करवाया कि विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा संगठन का लक्ष्य गौरक्षा के आधार पर गौ रोजगार नौजवान, कर्ज मुक्त किसान, समृद्ध किसान, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत, नशा मुक्त भारत तथा गौ दुग्ध युक्त भारत बनाना है ।