लखनऊ । भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी में विस्तार के बाद आज प्रदेश सह सचिव नियुक्त किये गए लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता आर्यन मिश्रा के विश्वविद्यालय में प्रथम आगमन पर विश्वविद्यालय की छात्र संगठन इकाई ने उनका जोरदार स्वागत कर सम्पूर्ण विश्वविद्यालय का भ्रमण किया । विश्वविद्यालय के ही छात्र आर्यन मिश्रा ने इकाई का हृदय से आभार जताया , साथ ही उन्होंने छात्र संगठन के मजबूत होने का दावा भी किया और एलयू के अलग अलग स्थलों पर छात्रों को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन से जुडऩे के लिए प्रेरित किया । छात्रों को संबोधित करते हुए आर्यन मिश्रा ने बताया कि सरकार एक के बाद एक छात्रविरोधी कदम उठाती जा रही है और छात्रों के हितों के हितों की बात करने को तैयार नही है । कार्यक्रम में प्रदेश सचिव आशुतोष मिश्रा , पूर्व विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रवि प्रकाश मिश्रा , अर्जुन मिश्र , शेख माजिद , देवांश पांडे , देवांश बाजपेई ,गोयल सोनकर ,आशीष चौबे व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अनेक कार्यकर्ता व छात्र नेता मौजूद रहे ।