लखनऊ। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों का घमासान अपने चरम पर है। इसी बीच पश्चिम बंगाल में बेहद सक्रिय हो चुकी भारतीय जनता पार्टी के अभियान को धार देने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ममता बनर्जी की सरकार को चुनौती देने आगामी 2 मार्च को मालदा जाएंगे।
सीएम योगी श्चिम बंगाल के मालदा में भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के साथ ही एक चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा में कट्टर हिंदुत्व की छवि वाले नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले भी बिहार, हैदराबाद, छत्तीसगढ़ तथा केरल में भी अपनी धारदार शैली में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के साथ भाजपा की परिवर्तन यात्रा में भी शिरकत की थी।