लखनऊ। राज्य सरकार तीन माह की चीनी एक साथ देगी। अंत्योदय कार्ड धारकों को जनवरी, फरवरी व मार्च के लिए दी जाने वाली मार्च में दी जाएगी। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। तीन किग्रा चीनी 18 रुपये प्रति किलो की दर से दी जाएगी। मार्च महीने का वितरण पांच मार्च से शुरू किया जाएगा। अपर आयुक्त खाद्य अनिल कुमार दुबे ने बताया कि चीनी के वितरण के लिए पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी और लाभार्थी अपनी राशन की मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेगा।
इसके अलावा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को अवशेष मिट्टी के तेल का वितरण उपलब्धता की सीमा तक कराया जाएगा। प्राथमिकता उन्हीं अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को दी जाएगी जिनके पास एलपीजी सिलेण्डर और बिजली का कनेक्शन, दोनों ही नहीं है। मिट्टी का तेल तीन लीटर प्रति राशनकार्ड, जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित दरों पर किया जाएगा। अवशेष मिट्टी तेल के स्टॉक का वितरण जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाएगा। मिट्टी के तेल का वितरण नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पहले ही बन्द हो चुका है, लिहाजा बचे हुए मिट्टी के तेल को उपलब्धता की सीमा तक ग्रामीण क्षेत्रों के अन्त्योदय कार्डधारकों को वितरित किया जाएगा।