गहलोत का तोहफा: मिलेगी कटी सेलरी

जयपुर। राजस्थान की गहलोत सरकार ने राज्य-कर्मचारियों को बड़ी राहत देने का काम किया है। सदन में मुख्यमंत्री गहलोत ने घोषणा की थी कि, कोरोना काल में काटा गया 15 दिन का वेतन कर्मचारियों को वापस किया जाएगा। ऐसे में प्रदेश के वित्त विभाग ने तेजी दिखाते हुए घोषणा का पालन करने के आदेश जारी कर कहा है। इस कड़ी में सरकार सभी राज्य कर्मचारियों को भुगतान करेगी, जिसके लिए करीब 1600 करोड़ रुपए रिलीज किया जाएगा।
पिछले साल देश में कोरोना के दस्तक देने के बाद केंद्र सरकार ने मार्च 2020 में देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी, साथ ही इस दौरान अलग-अलग आदेश जारी कर कर राज्य सरकारों से कहा गया था कि वे राज्य के कर्मचारियों के वेतन में 15 दिन की कटौती करें। साथ ही अपने दिशा-निर्देश में उन्होंने यह भी कहा था कि, जैसे ही सरकार की वित्तीय स्थिति ठीक हो जाएगी, वैसे ही काटे गए वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही अपने कार्यकाल का तीसरा बजट पेश कर रहे सी.एम. गहलोत ने बजट सत्र के दौरान घोषणा की थी कि, कोरोनाकाल में राज्य कर्मचारियों का 15 दिन का कटा वेतन वापस दिया जाए, जिसके लिए वित्त विभाग ने वेतन भुगतान के आदेश जारी कर दिए गए हैं।