लखनऊ। राम मंदिर के निर्माण को लेकर होटल रॉयल कैफे मे समाजसेवी मुरलीधर आहुजा के नेतृत्व मे सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया, इस सम्मेलन मे हिन्दू, मुस्लिम,सिख,ईसाई,सहित सभी धर्मो के लोगो ने भाग लिया। इस एकता से खुशी ज़ाहिर करते हुए मुरलीधर आहूजा ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आप सब लोग राम मंदिर के निर्माण मे सहयोग करे, सम्मेलन मे मौजूद सभी लोगो ने एक स्वर मे कहा कि प्रत्येक मज़हब इंसानियत सिखाता है । निगहत खान ने कहा कि मज़हब के साथ इंसानियत होना ज़रुरी है हम सब हिन्दू और मुसलमान होने के साथ साथ भरतीय है हम सब लोगो को मंदिर,मस्जिद के साथ साथ प्रत्येक धार्मिक अनुष्ठान मे सहयोग करना चाहिए ।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद्र लखमानी, रास्ट्रीय स्वय सेवक के कौशाल जी, नाका गुरुद्वारा के राजेन्द्र सिंह बग्गा, ने भी अपने विचार रक्खे, इस अवसर पर किशोर, महेश दीक्षित,प्रशांत भाटिया,वामिक खान, अब्दुल वहीद,रजिय़ा नवाज़,श्याम किशनानी देशराज, सहित बड़ी संख्या मे लोग मौजूद थे ।मंदिर निर्माण के लिए काफी लोगो ने आर्धिक सहयोग भी दिया,मुरलीधर आहूजा ने अकेले दो लाख बाईस हज़ार दो सौ बाईस रुपए की धनराशि दी।