नई दिल्ली। बीते दिनों कोरोना के गिरते दैनिक मामलों ने राहत दी थी लेकिन बीते चार दिनों से लगातार 16 हजार से ऊपर आ रहे मामले डराने लगे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में 16,752 नए कोरोना-19 मामले सामने आए हैं। 11,718 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 113 मौतें हुई हैं।
कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो ये आंकड़ा 1,10,96,731 पर है। 1,07,75,169 लोग ठीक हो चुके हैं, 1,64,511 मामले सक्रिय हैं जबकि मरने वालों की संख्या 1,57,051 हो गई है। इधर, टीकाकरण अभियान भी जोर पर है और 1,43,01,266 लोगों को टीका दिया जा चुका है।