सीएम योगी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान किया शुरू

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान का शुभारंभ किया। सीएम योगी ने कहा कि दिमागी बुखार के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में हर साल हजारो लोग संक्रमित होते थे और सैकड़ो मौतें होती थीं लेकिन 40-45 वर्षों तक किसी ने इसका हालचाल नहीं लिया। प्रदेश के जिन 38 जि़लों में दिमागी बुखार के मामले आते थे हम उसे पूरी तरह नियंत्रित करने की तरफ बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा, “ये तैयारी गर्मियों और बरसात की बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता का मौका दे रहा है। हम कई बीमारियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।”