मुंबई। संगीतकार जावेद अख्तर की ओर से दायर मानहानि केस में ऐक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुंबई की मेट्रोपॉलिटन अदालत ने कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। कंगना के खिलाफ यह वारंट मानहानि मामले में कोर्ट में पेश न होने की वजह से जारी हुआ है। बता दें कि जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर टेलीविजन इंटरव्यू में कथित रूप से उनके खिलाफ मानहानि करने वाली और निराधार टिप्पणियां करने पर पिछले साल नवंबर में अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष आपराधिक शिकायत दर्ज कराई थी।