लखनऊ। गेहूं खरीद के लिए पंजीकरण एक मार्च से शुरू हो गया। इस बार राज्य सरकार 1975 रुपए प्रति कुंतल के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदेगी। गेहूं खरीद एक अप्रैल से पूरे प्रदेश में शुरू हो जाएगी। खाद्य व रसद विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। रबी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए किसान अपना पंजीकरण जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे या खुद भी कर सकते हैं। पंजीकरण के समय किसान द्वारा दर्ज मोबाइल नम्बर पर ओटीपी से पंजीकरण लॉक किया जायेगा। जिन किसानों ने खरीफ विपणन वर्ष-2020-21 में धान खरीद के लिए पंजीकरण करवाया था उन्हें अपने पंजीकरण को संशोधित करते हुए दोबारा लॉक करना होगा। जो किसान बीमारी या अन्य कारणों से खुद केन्द्र पर जाकर गेहूं नहीं बेच सकते वे पंजीकरण के समय पंजीकरण प्रपत्र में अपने परिवार के नामित सदस्य का विवरण व आधार नंबर दर्ज कर सकते हैं। इस बार खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में सरकार ने लक्ष्य 55 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीद की है। इस बार 66.84 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा गया है।