कानपुर। कानपुर देहात के मऊखास गांव के पास मुगलरोड पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ट्रक पर सवार तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पुखरायां सीएचसी भेजा, प्राथमिक उपचार के बाद 8 घायलों की हालत नाजुक देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
हमीरपुर व घाटमपुर क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले पुरुष व महिला श्रमिक आलू बीनने के लिए एक ट्रक से सिरसा गंज जा रहे थे। मऊ खास गांव के पास ट्रक अनियंत्रित होकर मुगल रोड किनारे पलट गया। दुर्घटना में ट्रक में सवार दो दर्जन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे वहां चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही भोगनीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को पुखरायां सीएचसी भेजा।