बंगाल में दहाड़े योगी: ममता सरकार के दिन गये

कोलकाता। बंगाल चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मालदा में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बंगाल में पीएम आवास योजना का लाभ यहां के गरीबों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में ना तो किसान सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है और ना ही आयुष्मान का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में तुष्टïीकरण की राजनीति हो रही है और यहां लव जिहाद की भी घटनाएं बढ़ रही है मगर सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो सरकार किसानों, युवाओं और महिलाओं को उनका हक नहीं दिला सकती उसको सत्ता में रहने का हक नहीं है।