गाजियाबाद । विगत सोमवार से लंबे समय के उपरांत अलीगढ़ रूट पर लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया। इसके अंतर्गत पहले दिन अलीगढ़ मथुरा एवं हाथरस के लिए 300 यात्रियों ने टिकट खरीदें । आपको ज्ञात होगा कि 1 माह पूर्व मुरादाबाद रूट में ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया था । तभी से अलीगढ़ रूट के यात्रियों की तरफ से भी ट्रेनों के संचालन की मांग लगातार की जा रही थी। लगातार बढ़ती हुई इस मांग को देखते हुए रेलवे ने अलीगढ़ मथुरा एवं हाथरस रूट में ट्रेनों का संचालन पिछले सोमवार से शुरू कर दिया । लगभग एक साल के अंतराल के बाद तीनों रूट की ट्रेनें गाजियाबाद स्टेशन पहुंची तथा यहां से दिल्ली के लिए रवाना हुई। इसी प्रकार 3 ट्रेनें शाम को क्रमशः अलीगढ़ मथुरा तथा हाथरस के लिए संचालित की गई जिसमें 300 यात्रियों ने टिकट खरीदे। अब दैनिक यात्री संघ की मांग है कि पहले की तरह दोपहर के वक्त पुरानी एवं नई दिल्ली के लिए लोकल ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जाए । रेलवे प्रशासन से अवगत हुआ कि सभी ट्रेनों में सुरक्षा के मापदंडों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है । विशेष रूप से महिला कोच में सीआरपीएफ तथा जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं। दैनिक यात्री संघ ने रेलवे प्रशासन को अवगत करवाया है कि पुरुष यात्रियों के साथ साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी ईएमयू ट्रेनों से प्रतिदिन सफर किया करती है । विगत लगभग 1 वर्ष से कोरोना महामारी की वजह से इन ट्रेनों का संचालन स्थगित कर देने पर इन महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । दैनिक यात्री संघ द्वारा रेलवे प्रशासन एवं रेलवे मंत्रालय को पत्र लिखकर इस विषय में अवगत करवाते हुए यथाशीघ्र महिला ट्रेनों को भी शुरू करने हेतु अनुरोध किया गया है।