चतरा (झारखंड)। चतरा पुलिस ने ठेकेदारों और कारोबारियों से ‘लेवी’ वसूलने वाले नक्सली संगठन टीएसपीसी के तीन व पीएलएफआई के दो नक्सलियों को मंगलवार को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। चतरा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि हंटरगंज थाना की पुलिस की टीम ने कोसमाही सागा पहाड़ी के समीप से पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से दो अमेरिकी पिस्तौल, पुलिस से लूटी गई एक रायफल, कई कारतूस, तीन मोटरसाइकिलें, छह मोबाइल फोन, 16 सिमकार्ड व तीन हजार रुपये नकद बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों में विनोद यादव, बिपिन गंझू, पप्पू कुमार, प्रसाद गंझू, विजय गंझू शामिल हैं।