हाउसिंग टाउनशिप का निर्माण कराएगा नगर निगम

गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा एमएलसी की जमीनों को कबजा मुक्त करवाकर उस पर हाउसिंग टाउनशिप का निर्माण कराने की योजना बनाई गई है। इस कार्य के लिए निगम के संपत्ति विभाग द्वारा शीघ्र ही प्रथम लोकेशन की जमीनों की तलाशी शुरू कर दी जाएगी। शहर के मुख्य मार्गो के किनारे नगर निगम कमर्शियल कंपलेक्स का निर्माण करेगा। महानगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के अनुसार निगम द्वारा अपनी आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यकारिणी में प्रस्ताव पास किया है। इसके उपरांत विशेषज्ञों की सलाह से निगम द्वारा बिजनेस मॉडल तैयार करवाया जाएगा। महानगर आयुक्त के अनुसार निगम के खर्चों में लगातार वृद्धि हो रही है परंतु उस अनुपात में आई के संसाधनों वृद्धि नहीं हो पा रही है । इसीलिए नगर निगम द्वारा सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाकर सबसे बेहतर लोकेशन में हाउसिंग एवं कमर्शियल कंपलेक्स के निर्माण की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा अवैध कब्जे वाली जमीन कबजा मुक्त होने पर उन्हें लीज पर देकर भी अरबों रुपए की आमदनी की जा सकती है। वहीं दूसरी ओर इन पर बनी दुकानों से भी किराया प्राप्त हो सकेगा। मैं तथा महानगर आयुक्त दोनों द्वारा इस प्रस्ताव पर सहमति जताई गई है। दोनों मैं इस संदर्भ में यह कहा है कि जल्द से जल्द जमीन चिन्हित करवा कर उनके नक्शे जीडीए से पास करवा लिए जाएं। राजनगर एक्सटेंशन, क्रॉसिंग रिपब्लिक , टीगरी गोल चक्कर , नंद ग्राम, सदरपुर, महरौली, विजय नगर तथा मेरठ रोड आदि क्षेत्रों में जमीन चिन्हित करने की योजना है।