गाजियाबाद। पंचायत चुनाव का शंखनाद होते ही विभिन्न पार्टियों में चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ-साथ टिकटों के लिए कई संभावित दावेदार भी खड़े हो गए हैं। किसी किसी वार्ड में तो एक ही सीट के लिए दो या तीन दावेदार ताल ठोकते नजर आ रहे हैं । वैसे पार्टी द्वारा किस उम्मीदवार को तरजीह दी जाएगी यह बात तो आगामी 15 मार्च तक ही साफ हो पाएगी परंतु वर्तमान में आलम यह है कि संबंधित पार्टी द्वारा टिकट न दिए जाने की स्थिति में उम्मीदवार निर्दलीय के तौर पर भी चुनाव लडऩे को तैयार है। वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी मावी द्वारा भाजपा से वार्ड नंबर 13 हेतु समर्थन मांगा गया है। जबकि उन्हीं के परिवार के दो अन्य सदस्य वार्ड संख्या 12 एवं 14 से चुनावी अखाड़े में उतरने की तैयारी में जुटे हैं। इस संदर्भ में लक्ष्मी मावी के पति पवन मावी का कहना है कि वह अपनी पत्नी के लिए केवल वार्ड संख्या 13 का ही टिकट मांग रहे हैं । 12 और 14 नंबर वार्ड में तो उनके परिवार के अन्य सदस्य हैं। यही हाल मुरादनगर का है जहां एक ही राजनीतिक परिवार के दो सदस्य आगामी पंचायत चुनाव में अपने भाग्य आजमाना चाहते हैं। इनमें पूर्व मंत्री की पुत्रवधू एवं पुत्र वार्ड संख्या 6 एवं आठ से दावेदार माने जा रहे हैं। ऐसे ही लोनी से एक ही सीट के लिए एक परिवार के तीन सदस्यों ने दावेदारी ठोक दी है। कुछ वार्ड में विभिन्न पार्टियों द्वारा एससी एसटी फैक्टर तथा अन्य जातिगत समीकरणों को भी भली-भांति परखा जा रहा है। आगामी पंचायत चुनावों के मद्देनजर सबसे अधिक भाजपा एवं उसके बाद बसपा एवं रालोद जैसी पार्टियों की सर्वाधिक सक्रियता देखने को मिल रही है।