नगर निगम ने होम कंपोस्टिंग जन जागरूकता अभियान का किया आयोजन

दिनेश शर्मा,गाजियाबाद। वसुंधरा जोन आदर्श पार्क सेक्टर-6 वसुंधरा में शुक्रवार को होम कंपोस्टिंग जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत वसुंधरा जोन से लगभग सैकड़ों निवासियों व आरडब्ल्यू पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया साथ ही नगर आयुक्त द्वारा बताए गए होम कंपोस्टिंग के बारे में समझा कि किस प्रकार शहर को कचरा मुक्त करने में प्रदूषण से बचाने में घर के अंदर ही हरित कचरे को निस्तारित कर सकते हैं तथा उससे बनने वाले खाद का इस्तेमाल अपने गार्डन पौधों में कर सकते हैं। वसुंधरा जोन में कुल 2000 बीन वितरित होने हैं जिसमें से 520 बीन का वितरण आज कार्यक्रम के दौरान किया गया है। नगर निगम महापौर द्वारा जनता से अपील की गई कि वह घर के अंदर ही हरित कचरे को खाद के रूप में बदल कर शहर को कचरा मुक्त करने में योगदान दे सकते हैं। वसुंधरा जोन के समस्त पार्षदों श्रीमति मंजू त्यागी, महेंद्र चौधरी,श्रीमती पूनम त्यागी, मनोज गोयल,श्रीमती आशा भाटी, श्रीमती शिवानी,श्रीमती नीलम, श्रीमती मंजुला,श्रीमती मधु सिंह,एस के महेश्वरी,श्रीभगवान अग्रवाल अन्य नगर निगम पार्षद द्वारा आश्वासन दिया गया कि वह वसुंधरा जोन में शत प्रतिशत होम कंपोस्टिंग करा कर, घर-घर अभियान चलाकर शहर को कचरा मुक्त करने में सहयोग प्रदान करेंगे। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 मिथिलेश तथा एसबीएम के नोडल प्रभारी अरुण कुमार मिश्रा द्वारा शहर को कचरा मुक्त करने में सहयोग करने वाली टीम 100 के सदस्यों तथा आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों को धन्यवाद कर आभार प्रकट किया।