नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगावी विधानसभा चुनावों में नकारात्मक प्रचार को लेकर पार्टी नेताओं को आगाह किया है। गुरुवार शाम को बीजेपी केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें पश्चिम बंगाल और असम में पहले चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल एक नेता ने कहा कि इस बैठक में पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया कि चुनाव प्रचार सभ्य तरीके से होना चाहिए और राज्य में जो नैरेटिव भाजपा सेट की है, उसे नहीं बिगाड़ा जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमें सत्तारूढ़ टीएमसी और उसके नेताओं से मुकाबला करने के लिए नाम के साथ गाली-गलौच या नकारात्मकता में लिप्त नहीं होने के लिए कहा। उन्होंने सबसे कहा कि बीजेपी का चुनाव प्रचार सभ्य तरीके का होना चाहिए। बता दें कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को टक्कर देने के लिए बीजेपी कोई कसर बाकी नहीं छोडऩा चाह रही है। जबकि असम में सत्ता में वापसी के लिए पूरे दम-खम के साथ मैदान में उतरी है