लखनऊ। किसान आंदोलन के बीच खाप पंचायत के किसान प्रतिनिधियों ने शनिवार को लखनऊ आवास सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। किसानों ने समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधियों का नेतृत्व भाजपा विधायक उमेश मलिक कर रहे थे। आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को 100 दिन हो गए। संयुक्त किसान मोर्चा ने प्रदर्शनकारी किसानों से आह्वान किया है कि 100 दिन पूरे होने पर काली पट्टी बांध अपना विरोध दर्ज कराएं। इससे पहले किसानों की तरफ से कहा गया था कि सिंघु बॉर्डर से किसान कुंडली पहुंच एक्सप्रेस वे का रास्ता ब्लॉक करेंगे तो वहीं इस मार्ग पर पडऩे वाले टोल प्लाजा को भी ब्लॉक करेंगे। गाजीपुर बॉर्डर से किसान डासना टोल की ओर कूच करेंगे। टिकरी बॉर्डर से नजदीक बहादुरगढ़ बॉर्डर ब्लॉक करेंगे। साथ ही शाजहांपुर बॉर्डर पर बैठे किसान गुरुग्राम – मानेसर को छूता केएमपी एक्सप्रेस वे ब्लॉक करेंगे।