कांग्रेस और राहुल का फि़टनेस कार्ड

अभिषेक मिश्रा ‘ अर्जुन ‘ । अगस्त 2019 में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिट इंडिया मूवमेंट का कैंपेन पूरे देश मे शुरू किया । फिट इंडिया मूवमेंट का सबसे बड़ा उद्देश्य , देश के सभी नागरिकों को स्वस्थ्य रखने व अपने नित्य कार्यों में खेल को भी महत्वपूर्ण स्थान देना था । इस कैंपेन को पूरे देश मे खूब सराहा गया । विराट कोहली जैसे बड़े खिलाडिय़ों से लेकर मिलिंद सोमान जैसे फिटनेस मॉडल्स ने देश में कई कार्यक्रमों के माध्यम से इस कैंपेन को अपना समर्थन दिया । पिछ्ले कुछ समय से कांग्रेस के नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी के फिटनेस पर अलग अलग टिप्पडिय़ां व विचार सामने आ रहे हैं । यह सिलसिला तब शुरू हुआ जब केरल में मछुआरों के साथ राहुल ने नाव पर सवार होने के बाद बीच समुद्र में छलांग लगा दी , समुद्र से बाहर निकलने के बाद काली शर्ट में उनकी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमे उनके ‘सिक्स पैक्स’ साफ नजर आ रहे हैं । साथ ही कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं तक ने फ़ोटो शेयर कर डाली और फिर से इस घटनाक्रम को सीधा छप्पन इंच वाले बयान से लेजा जोड़ा । सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर ये तस्वीर लगातार सुर्खियां बटोर रही थी और इसी बीच राहुल गांधी की एक और वीडियो सामने आ गयी जिसमे राहुल गांधी एक विद्यार्थी के साथ पुश अप्स करते नजऱ आ रहे हैं । अब इस विडियो को भी कांग्रेस के सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर शेयर किया जा रहा है और इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचाने की कवायद चल रही है । अब कांग्रेस के बदलते इस मिज़ाज़ से ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वह आने वाले पाँचों राज्यों में अपने नेता का फिटनेस कार्ड फेक कर कुछ अच्छा हासिल करने की फिऱाक़ में है ।