अब मेट्रो स्टेशनों पर शुगर और बीपी की जांच

लखनऊ। यूपी मेट्रो 8 मार्च को पूरे कॉरिडोर पर मेट्रो परिचालन के दो वर्ष पूरे होने पर कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। मेट्रो गोस्मार्ट कार्ड उपभोक्ताओं इस दिन मेट्रो में बिल्कुल मुफ़्त यात्रा होगी। सचिवालय के नए द्वार नम्बर – 05 का उद्घाटन भी होगा। इसका लाभ आकाशवाणी, पुलिस कार्यालय व पंजाब नैशनल बैंक जाने वालों को होगा। लखनऊ मेट्रो ने यात्रियों की सेहत की जांच के लिए हजऱतगंज, आलमबाग़, इंदिरा नगर एवं मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर कैम्प लगाएगा। यहां 10 रुपए में शुगर, बीपी की जांच होगी। हजऱतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 05 बजे से शाम 06 बजे ‘फ़ॉर्चून व्हील’ भी रखा जाएगा। फ़ॉर्चून व्हील घुमाके यात्री अनेक इनाम जीत सकते हैं। इनाम में मेट्रो टोय ट्रेन, गोस्मार्ट कार्ड, पेन, फि़्रज मैग्नेट आदि चीजें मिलेंगी। हजऱतगंज मेट्रो स्टेशन पर शाम 5 बजे मेट्रो यात्री के साथ, सबसे अधिक रीचार्ज करवाने वाले तीन यात्रियों को भी सम्मनित किया जाएगा। इसी दिन शहर के एक प्रसिद्ध क्लब द्वारा मास्क वितरण भी किया जाएगा।