पीएम की बंगाल रैली: जमीन से लेकर आसमान तक सुरक्षा पुख्ता

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता में ब्रिगेड परेड ग्राउंड में पहली रैली को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पीएम मोदी की सुरक्षा को देखते हुए पूरे शहर में 1500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके साथ-साथ रैली स्थल को मॉनिटर करने के लिए ड्रोन कैमरें भी उपयोग किए जा रहे हैं।
सूत्रों की माने तो पीएम मोदी की इस मेगा रैली में लगभग 7 लाख लोग शामिल हो सकते हैं। पीएम मोदी की रैली के लिए 72 फीट लंबा स्टेज बनाया गया है। इसके अलावा दो अलग से स्टेज बनाए गए हैं जिसका इस्तेमाल टॉलीवुड अभिनेता और रैली में मौजूद बड़ी हस्तियां करेंगी। पीएम मोदी की रैली के लिए केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ कोलकाता पुलिस की ओर से भी कई स्पेशल यूनिट की तैनाती की गई है। सुरक्षा कारणों से स्टेज के सामने तीन बैरिकेड्स लगाए गए हैं। वहीं, ब्रिगेड ग्राउंड के पास में ही स्थित रेस कोर्स में हैलीपैड बनाया गया है। जहां पर पीएम मोदी लैंड करेंगे।