कोलकाता। बंगाल चुनाव का बिगुल फुंक चुका है। जहां एक तरफ पीएम मोदी आज बंगाल में चुनाव रैली करेंगे वहीं ममता बनर्जी ने भी सिलीगुड़ी में पैदल मार्च कर अपना जलवा दिखाया। पैदमा मार्च में ममता के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भी साथ-साथ चल रहे थे। ममता ने पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ यह मार्च निकाला था। उन्होंने इसी के साथ बंगाल चुनाव प्रचार का बिगुल भी बजा दिया। ममता ने मोदी सरकार पर कड़े प्रहार भी किए और दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी की प्रचंड हार होगी।