प्रदूषण से मिली निजात: एकयूआई 213

साहिबाबाद। गाजियाबाद जनपद के एकयूआई में शनिवार को भी कमी देखी गई । यह वास्तव में जनपद वासियों के लिए एक राहत भरी खबर है। गाजियाबाद जनपद का एकयूआई ऑरेंज जोन में बना हुआ है। शनिवार को यह मानक से 2 गुना अर्थात 213 दर्ज किया गया था। गाजियाबाद शहर का एक यूआई शुक्रवार को 276 दर्ज किया गया था जो की मदद से लगभग ढाई गुना अधिक था। परंतु शनिवार को उसने कमी दर्ज की गई। जनपद के प्रदूषण स्तर में 16 पॉइंट की कमी दर्ज की गई और शहर का एकयूआई 21 3:00 पर पहुंच गया। यद्यपि अभी भी जनपद का प्रदूषण स्तर ऑरेंज जोन में ही बना हुआ है। आंकड़ों पर गौर करें तो लोनी क्षेत्र का प्रदूषण स्तर अभी भी गाजियाबाद में सबसे अधिक है। लोनी का प्रदूषण स्तर वर्तमान में 216 78 मानकों से 2 गुना बना हुआ है। लोनी क्षेत्र में पीएम 10 का स्तर 23 तथा पीएम 2.5 का स्तर 216 दर्ज किया गया।