नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को वर्ष 2020-21 का ‘आउटकम बजट’ विधानसभा में पेश किया। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पीडब्ल्यूडी और पर्यावरण विभागों को बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभागों के रूप में दिखाया गया। सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में आउटकम बजट पेश करने के बाद कहा कि वर्ष 2020-21 की शुरुआत ष्टह्रङ्कढ्ढष्ठ-19 महामारी के चलते लॉकडाउन के साये में हुई थी और इसके कारण राजस्व की कमी हो गई थी, जो कि आउटकम बजट 2020-21 में निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति और उपलब्धियों को प्रभावित करता है। 2020-21 के लिए आउटकम बजट में प्रमुख सरकारी विभागों की 595 योजनाओं के 2,113 संकेतक शामिल थे।